RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला टीचर की मौत

शिमला-30 मई(rhnn) : ठियोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहाँ बलग खड्ड में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में एक महिला टीचर स्वार थी और स्वयं ड्राइव कर रही थी। गाड़ी लगभग 150 मीटर नीचे लुड़क कर नदी मे जा गिरी ।

स्थानीय लोगों ने वक्त रहते 108 की सहायता से महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा । महिला टीचर का नाम प्रज्ञा शर्मा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान शिमला में महिला ने दम तोड़ दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts