शिमला 20 सितंबर 2025 (RHNN) : मेरा युवा भारत शिमला के तत्वाधान से राजकीय संस्कृत महविद्यालय शिमला में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं के बीच प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता और समझ पैदा करना है, ताकि युवाओं को अपने समुदायों में सूचित परिवर्तन एजेंट और सुविधाकर्ता बनने में सक्षम बनाया जा सके, और सूचित जुड़ाव के माध्यम से युवाओं की भागीदारी और सरकारी लाभों तक उनकी पहुंच को बढ़ावा दिया जा सके।
इस कार्यक्रम की राजकीय संस्कृत महाविद्यालय शिमला के प्राचार्य मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि गरिमा बढ़ाई। इनके साथ सिम्पल सकलानी जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला वशिष्ठ अतिथि तौर पर सम्मिलित हुए। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संजय कंवर महाप्रबंधक डीआईसी शिमला और कुलवंत राय बैंक प्रमुख जिला प्रबंधक शिमला कार्यक्रम में मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विपिन कुमार ने सभी का आदरपूर्वक स्वागत किया और उन्हे शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया की जागरूकता की कमी, गलत सूचना और इन योजनाओं तक पहुंचने की सीमित क्षमता के कारण अक्सर इनका उपयोग कम होता है, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों तक इसकी उपयुक्त जानकारी नहीं पहुंच पाती जिससे की वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। इस अंतर को पाटने के लिए जमीनी स्तर पर युवाओं और समुदायों की जागरूकता के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन आज यहाँ किया जा रहा है।
सिम्पल सकलानी, जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला, ने प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना सहित नशा मुक्त भारत अभियान और सरकारी की विभिन्न वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी युवाओं के साथ साझा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के हिमाचल समाचार न्यूज़ बुलेटिन और हिम समाचार एप की जानकारी भी युवाओं को दी। कुलवंत राय, यूको बैंक से प्रमुख जिला प्रबंधक शिमला, ने युवाओं को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऋण लेने के लिए सिबिल और क्रेडिट सकोर की महत्ता का भी उल्लेख किया।
संजय कंवर, महाप्रबंधक डीआईसी शिमला, ने युवाओं को संस्कारों की अहमियत तथा जीवन में हमेशा संतुष्ट रहने का आवाहन किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने, मोबाइल का कम प्रयोग करने और अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय शिमला के प्राचार्य, मुकेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य वक्ताओं का कार्यशाला में पधारने पर स्वागत किया और युवा छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र/मेरा युवा भारत शिमला के सहयोग से इस कार्यशाला में युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है जो उन्हें आगे चलकर लाभ देगी।