शिमला 15 अक्टूबर (RHNN) : राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मत्याना के छात्र छात्राओं ने जिला स्तर पर हुई विभिन्न आयु वर्ग की बास्केट बाल प्रतियोगिताओं में न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय की उत्कृष्ठता को सार्थक करते हुए तीन प्रथम पुरस्कार और एक द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओ शिक्षको एवं अभिभावको में खुशी की लहर है। छात्रो की कड़ी मेहनत और विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक अमर सिंह चंदेल के कुशल मार्गदर्शन में ये कारनामा कर दिखाया। विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा ने जिला स्तर पर क्लीन स्वीप करने पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और जीत का श्रेय विद्यालय के डी.पी.ई अमर सिंह चन्देल को दिया। साथ ही चयनित छात्र छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाए दी।
विद्यालय में कार्यरत अध्यापक रंजीत शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षाें से मत्याना विद्यालय अंडर 19 बास्केट बाल प्रतियोगिता का जिला स्तर पर चैंपियन रहा है। लेकिन इस बार अंडर 19 के साथ-साथ अंडर 14 में भी विद्यालय ने परचम लहराया है और शिमला जिला का चैंपियन बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर के लिए स्कूल से 25 छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। वहीं स्कूल ने जिला स्तर पर चार पुरस्कार अपने नाम किए है। इसमें अंडर 19 बॉयज प्रथम पुरस्कार, अंडर 19 गर्ल्स प्रथम पुरस्कार, अंडर 14 बाॅयज द्वितीय पुरस्कार, अंडर 14 गर्ल्स प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

