RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

नर्सिंग छात्रों को सिखाई गई जीवन रक्षक तकनीक, 55 विद्यार्थियों ने लिया सीपीआर प्रशिक्षण

शिमला 16 अक्टूबर (RHNN) : देशभर में मनाए जा रहे सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को राज्य रेडक्रॉस शाखा और जिला रेडक्रॉस सोसायटी, शिमला के संयुक्त तत्वावधान में शिवालिक नर्सिंग संस्थान भटाकुफर में सीपीआर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के लेक्चरर वीरेंद्र बिष्ट ने छात्रों को सीपीआर तकनीक की विस्तृत जानकारी दी और व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया। उन्होंने बताया कि हृदय गति रुकने, डूबने या अचेत हो जाने जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर तकनीक जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती है। कार्यक्रम में कुल 55 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी शिमला से सिद्धार्थ कौंडल, हरप्रीत मट्टू तथा शिवालिक नर्सिंग संस्थान की समन्वयक यूथ रेडक्रॉस गीता ठाकुर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग छात्रों को जीवन रक्षक तकनीकों में दक्ष बनाना और आमजन में सीपीआर के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related posts