RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

घनाहट्टी स्कूल में एनएसएस विशेष शिविर संपन्न, समाज सेवा के जज्बे को किया सलाम

शिमला, 31 अक्टूबर (RHNN) : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनाहट्टी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष सात दिवसीय शिविर का शुक्रवार को सफलता पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रवीण शर्मा एवं प्रधानाचार्य कांता ठाकुर ने सभी स्वयंसेवियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा शिविर के दौरान किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी समाज सेवा के भाव को बनाए रखने की प्रेरणा दी।एनएसएस प्रभारी कामिनी शर्मा एवं अमरचंद ने बताया कि शिविर में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान श्रमदान, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

शिविर में शुभम और हिमानी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी, मनीष और तुंजल को सबसे जिम्मेदार स्वयंसेवी, जबकि मोहित एवं वंशिका ठाकुर को सबसे ऊर्जावान स्वयंसेवी चुना गया। समापन समारोह में एनएसएस की छात्राओं द्वारा सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुति भी दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रवीण शर्मा, समिति के अन्य सदस्य, समस्त अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts