शिमला, 04 नवंबर (RHNN) : छोटा शिमला स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैंकुठ चतुर्दशी के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम भक्तिमय माहौल देखने को मिला। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व परंपरानुसार 365 बाती के दीपक जलाए गए। इस धार्मिक अनुष्ठान में छोटा शिमला सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं एवं बुजुर्ग अपने परिवारों सहित शामिल हुए।
मान्यता है कि कार्तिक माह में इन दीपकों को जलाने से पूरे वर्ष की पूजा का फल प्राप्त होता है। इसी श्रद्धा के साथ भक्तों ने मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित किए। सुंदरकांड मण्डली छोटा शिमला से जुड़ी श्रद्धालु मधु जैरथ ने बताया कि वह कई वर्षों से यह परंपरा निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि दीपक घर के मंदिर, तुलसी माता के पौधे या किसी भी निकटस्थ मंदिर में शाम के समय जलाए जा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान तुलसी माता विवाह भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन एवं नृत्य से पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। दीपक जलाने के बाद श्रद्धालुओं ने माता तुलसी की 108 बार परिक्रमा की। इससे पूर्व दोपहर 3 बजे सुंदरकांड पाठ हुआ तथा 5 बजे दीप प्रज्ज्वलन से पहले तुलसी कथा का श्रवण कराया गया। मधु जैरथ ने बताया कि बुधवार, 5 नवंबर को पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकांड मण्डली द्वारा कथा, कीर्तन, भजन का आयोजन किया जाएगा और खिचड़ी दान किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।

