RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

चैड़ी में लगभग ₹3.40 करोड़ की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

शिमला, 06 नवंबर (RHNN) : ₹85 लाख की लागत से चैड़ी से निहारी तक बनी 3 किमी लंबी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया और बस सेवा शुरू की गई। इसी कार्यक्रम में ₹5 लाख की लागत से बने सामुदायिक संसाधन केंद्र भवन का लोकार्पण भी किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई नई परियोजनाएँ घोषित की गईं, जिनमें अणु आयुर्वेदिक औषधालय भवन पर ₹98.47 लाख, क्यारकोटी स्कूल भवन निर्माण पर ₹4.82 करोड़, तथा क्यारकोटी–अणु और भराड़ी–कुफ़र सड़क निर्माण पर क्रमशः ₹85 लाख और ₹67 लाख खर्च किए जाएंगे। साथ ही पंचायत क्षेत्र में 230 सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस प्रक्रिया जारी है, जिनमें से 90 सड़कों की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

इसके अलावा राजकीय माध्यमिक माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी के नए भवन निर्माण पर 4.82 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसका निर्माण पुरानी शैली में किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत भवन मरम्मत, खेल मैदान, पेयजल टैंक, युवक मंडल सहयोग तथा डंगा निर्माण जैसी आवश्यकताओं के लिए भी अलग-अलग राशि स्वीकृत की।

Related posts