RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मलावन में सम्पन्न, नशे से दूर रहने का दिया संदेश

शिमला, 10 नवम्बर (RHNN) : नेहरू युवक मंडल मलावन के सौजन्य से गांव मलावन में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए आयोजन के लिए ₹11,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला हिम अकादमी नम्होल और शिमला-7 टीम के बीच खेला गया, जिसमें हिम अकादमी नम्होल ने जीत दर्ज की। समापन समारोह में अर्की के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीम को ₹10,000 एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹6,000 एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान गांव की समस्याएं भी उनके समक्ष रखी गईं। विधायक संजय अवस्थी ने घोषणाएं करते हुए कहा कि मलावन गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 5 लाख की राशि, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मैदान सुधार हेतु ₹3 लाख, गांव में 10 सोलर लाइटें, युवा मंडल को कबड्डी मैट, मलावन से बणी सड़क मार्ग तथा पंप हाउस सड़क मार्ग के लिए धन उपलब्ध करवाना, हंस फाउंडेशन एंबुलेंस को सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था, महिला मंडल भवन के लिए ₹1 लाख की राशि, इसके अतिरिक्त उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवा मंडल को निजी तौर पर ₹21,000 की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवक मंडल के महासचिव भगत सिंह ने समस्त गांववासियों की ओर से विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया।

Related posts