शिमला, 09 नवम्बर (RHNN) : प्राकृतिक आपदाओं और मौसम की मार के चलते जहाँ पिछले तीन-चार वर्षों में हिमाचल प्रदेश में सेब की गुणवत्ता प्रभावित हुई थी, वहीं इस बार किसानों के लिए यह वर्ष काफी हद तक सकारात्मक रहा। चुनौतियों के बीच अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (Adani Agri Fresh Limited) ने किसानों से विभिन्न संग्रह केंद्रों पर 27 हज़ार टन सेब की
ऐतिहासिक खरीद की है, जबकि पिछले वर्ष यह आँकड़ा करीब 15 हज़ार था।
इसमें, अडानी एग्री फ्रेश लिमिटेड (Adani Agri Fresh Limited) के आधुनिक समाधान, डिजिटल मंडी का अहम् योगदान रहा है। इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश में सेब के बागों की खुशबू, किसानों की कड़ी मेहनत और हिमाचल की मिट्टी की मिठास को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (Adani Agri Fresh Limited) अपने तीन प्रमुख प्रोक्योरमेंट सेंटर्स- रोहड़ू, रामपुर और सैंज पर सेब किसानों के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किए ।

