RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़

समरहिल के पास HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त चालक -परिचालक घायल

शिमला-08 अप्रैल (RHNN) : शिमला में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हुई है और सड़क से नीचे लुढ़की है.जानकारी के मुताबिक ड्राइवर-कंडक्टर समेत एक यात्री को चोट लगी है । हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.जानकारी के अनुसार, समरहिल के साथ लगते चैली के समीप यह हादसा हुआ है।  बताया गया है कि शिमला के चैली-धारकुफर रूट पर यह बस HP 68 4211 जा रही थी। इस दौरान वन विहार के पास हादसे का शिकार हो गई ।बस में आधा दर्जन सवारी थी और अधिकतर लोग स्कूल टीचर थे। हादसे में सभी सवार सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Related posts