RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

खाई में गिरी कार, एक की मौत 2 घायल

शिमला-12 जनवरी (rhnn) : सैंज लुहरी सड़क मार्ग NH 305 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां सैंज नाला में एक कार नम्बर HP 26B – 2777 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है और जिसमें एक व्यक्ति जोगिंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह गांव शगारचा निचार, किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कार में सवार दो अन्य व्यक्ति जितेंद्र कुमार व ईश्वर सिंह गांव घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए CH कुमारसैन ले जाया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएच कुमारसैन ले जाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts