RHNN
क्राइमलोकमंच

जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

शिमला-20 जनवरी (rhnn) : राजधानी शिमला के उपनगर टुटू के साथ लगते जंगल में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के मुताबिक, वीरवार देर शाम को एक युवक जंगल में लकड़ी लेने गया था। इस दौरान उसने शव को जंगल में देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को देर रात को ही IGMC में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हाे पाई है। मृतक के शरीर और मुंह में चोटों के निशान हैं। शिमला पुलिस अब प्रदेश के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों से भी मिसिंग लोगों की रिपोर्ट की जानकारी ले रही है। वहीं, जंगल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की ओर से इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है।

Related posts