RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

तीन मंजिला मकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

शिमला-31 मार्च (rhnn) : जुब्बल तहसील के अंतर्गत हाटकोटी के समीप विराटनगर में लकड़ी का बना एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से स्वाह हो गया। यह मकान विराट नगर निवासी अनीता खिमटा पुत्री हरिचंद खिमटा का बताया जा रहा है। आग से घर में रखा सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। आग से करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान आंका जा रहा है। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची तथा अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सरस्वती नगर द्वारा अग्निपीड़ित परिवार अनीता खिमटा को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।

Related posts