RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

ठियोग में लैंड स्लाइड होने से NH-05 अवरुद्ध

शिमला-25 मई (rhnn) : ठियोग के पास लैंड स्लाइड होने से यातायात बाधित हो गया है। जानकारी के मुताबिक ठियोग से करीब 100 पीछे कई समय से सड़क किनारे दीवार लगाने का कार्य चल हुआ है। लेकिन वीरवार सुबह दीवार के साथ एक बार फिर लैंड स्लाइड हुआ हांलाकि उस समय सड़क पूरी तरह से खाली थी अन्यथा कोई अनहोनी भी हो सकती थी। लैंड स्लाइड होने से NH-05 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है जिसे बहाल करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि लैंड स्लाइड होने का खतरा अभी भी बना हुआ है।

Related posts