RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंचसेर-सपाटा

शिमला में पर्यटन निगम ने बढ़ाए लिफ्ट के रेट, 10 रुपए की जगह 20 रुपए देने होंगे

शिमला-26 मई (rhnn) : टूरिस्ट सीजन में राजधानी शिमला में कार्ट रोड़ से मॉलरोड़ पहुंचना महंगा हो गया है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने कार्ट रोड़ से मॉल रोड़ तक पहुंचाने वाली लिफ्ट की आवाजाही के रेट बढ़ा दिए है। अब लिफ्ट में एक बार जाने के लिए 10 रुपए की जगह 20 रुपए देने होंगे। टूरिस्ट सीजन के चलते अचानक पर्यटन निगम ने लिफ्ट के दाम बढ़ा दिए हैं। यहां तक कि अब बुजुर्गों को भी लिफ्ट में जाने पर 20 रुपये देने होंगे। पहले 10 रुपये पर बुजुर्गों को छूट थी उनसे 7 रुपये लिए जाते थे।

Related posts