RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

चिड़गांव में HRTC बस की ब्रेक फेल

रोहड़ू-02 जून (rhnn) : रोहड़ू के चिड़गांव में HRTC बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। जिससे बस में सवार यात्रियों की जान हलक पर आ गई। लेकिन चालक की सूझबूझ से बस पहाड़ी से टकराई जिससे 55 यात्रियों की जान बाल बाल बची। हुआ यूं कि तांगणू से चिड़गाव आ रही एचआरटीसी की बस सुबह सात बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए चली थी। रास्ते में धमवाड़ी से करीब दो किलोमीटर पहले अडकूनी घाट स्थान पर इस बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक को जब आभास हुआ तो उसने सवारियों को आगाह किया और कुछ दूरी पर बस को पहाड़ी के साथ टकरा कर रोक।

बस के पहाड़ी से टकराने के बाद लोगों को हल्की चोंटे आई है। इस हादसे के घायलों का प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केंद्र संदासू में उपचार चल रहा है। कुछ लोगों को रोहडू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के समय बस में 55 लोग सवार थे। कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गाव के अनुसार चालक की होशियारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी लोग खतरे से बाहर है। नायब तहसीलदार चिड़गाव सौरभ धीमान ने कहा टीम को अस्पताल व मौके पर भेज दिया गया है।

Related posts