RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

स्टाफ नर्सों की कमी दूर, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को मिली 97 नई स्टाफ नर्सें

शिमला-27 जून (rhnn) : हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में चल रही स्टाफ नर्सों की कमी दूर हो गई है। प्रदेश सरकार ने पूर्व में HPSSC हमीरपुर के माध्यम से ली गई स्टाफ नर्स परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके माध्यम से प्रदेश को 97 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति हुई है। इनमे चम्याणा अस्पताल के लिए 64, IGMC के लिए 21 और KNH के लिए 12 स्टाफ नर्सों को तैनात किया गया है

Related posts