RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सरकार ने बढ़ाया वैट, हिमाचल में डीजल तीन रुपए मंहगा

शिमला-15 जुलाई (rhnn) : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को प्रति लीटर 7.40 से बढ़ाकर 10.40 रुपये कर दिया है। शुक्रवार आधी रात से प्रदेश में डीजल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी लागू रहेगी। इस संदर्भ में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ने के भी आसार हैं। प्रदेश में इससे पहले 7 जनवरी को सरकार ने वेट में बढ़ोतरी की थी। उस समय वेट को 4.40 रुपये से बढ़ाकर 7.40 किया गया था। आपको बता दें कि 2021 में पूर्व की भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वेट 7 रुपये घटाया था।

इससे कर एवं आबकारी विभाग को वर्ष 2021-22 में 2020-21 के मुकाबले करीब 350 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था। इसका हवाला देते हुए जनवरी 2023 में प्रदेश सरकार ने वैट में तीन की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। अब आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने वैट में और बढ़ोतरी कर दी है।

Related posts

05:40