RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

प्रदेश में 3 अगस्त से भारी बारिश की संभावना, अलर्ट

शिमला-31 जुलाई (rhnn) : हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर आक्रमक रूप अख्तियार कर सकता है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 3 अगस्त से एक बार फिर भारी बरसात की संभावना जताई गई है। वही मानसून में अब तक प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले 50 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने बरसात का सिलसिला आगामी 6 से 7 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञानिक संदीप ने बताया कि अब तक प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से 50 फ़ीसदी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के किन्नौर जिले में सबसे ज्यादा सामान्य से 100 फ़ीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है तो वहीं जिला लाहौल स्पीति में सबसे कम सामान्य से 2 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई।

Related posts