RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

फोरेसिंक रिपोर्ट में खुलासा , एलपीजी सिलेंडर लीकेज से हुआ था धमाका

शिमला-1 अगस्त (rhnn) :राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में 18 जुलाई को एक रेस्तरां में हुआ विस्फोट एलपीजी गैस लीक होने के चलते हुआ था। फोरेंसिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे। इस रिपोर्ट से किसी भी साजिश की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है। क्योंकि जांच में किसी विस्फोटक सामग्री का अवशेष नहीं मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट स्थल पर डेटोनेटर या टाइमर जैसे विस्फोटक उपकरणों का कोई टुकड़ा नहीं पाया गया है।

शिमला एसपी संजीव गांधी ने बताया कि मिडिल बाजार में जो धमाका हुआ था उसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था और इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल थे। धमाके के बाद स्पॉट पर बारिकी से जांच की गई और अवशेष इक्कठे किए गए थे ओर मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी लिए गए थे और अब फोरेसिंक रिपोर्ट आई है और रेस्टोरेंट में धमाका गैस रिसाव के चलते हुए था।

Related posts