शिमला-20 अक्टूबर (rhnn) : PHC चमयाना की डॉक्टर स्वाति की देखरेख में एसडीए कंपलेक्स kasumpati में सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कर्मचारियों के आभा कार्ड बनाए गए तथा नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के टेस्ट लिए गए।
राज्य कार्यक्रम अधिकारी Dr, Anadi Gupt ने बताया की 17 सितंबर से आयुष्मान भव एक अभियान का शुरुआत हुई हैं । इसके तहत हाउस टू हाउस विजिट: फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर घर-घर जा कर ब्लड प्रेशर, शुगर, टीवी की स्क्रीनिंग और लेप्रोसी की एनरोलमेंट कर रहे हैं और आभा ID बना रहे हैं । शहरों में हर दफ्तर में जा कर हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ-साथ आयुष्मान मेले लग रहे हैं । हेल्थ वेलनेस सब सेंटर और PHC और आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में भी हेल्थ कैंप मेडिकल कॉलेज के सहभागिता के साथ लग रहे हैं।
हेल्थ कैंप में ब्लड डोनेशन , ऑर्गन डोनेशन के साथ-साथ स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। जिसके तहत SDA काम्प्लेक्स कसुम्पटी में आज 90 के करीब abha ID और उनकी enrollment की गई । मोनिका, नेहा, आरती, शशि, सोनाक्षी, साक्षी, शिवानी, सोनिका, अर्चना, नीरज, रितिका और तान्या ने हेल्थ कैंप में अपना सहयोग दिया।