RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

शिमला में एक युवती और एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर दी जान

शिमला-12 जून (rhnn) : शिमला जिला में दो अलग अलग घटनाओं में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। एक मामले में एक युवती जबकि दूसरे मामले में एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक शिमला के खलीनी में 27 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी तो दूसरे मामले में नारकंडा में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की है। दोनों मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है और पुलिस ने दोनों शव बरामद करके पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी हैं।

पुलिस के अनुसार शहर के पार्क एरिया खलीणी में रह रही एक 27 वर्षीय नेहा नेगी ने अपने कमरे के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह यहां अपने परिजनों संग रह रही थी और उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस परिजनों से पूछताछ करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

उधर, कुमारसैन थाना के तहत नारकंडा पुलिस चौकी के तहत विष्णी राम (65) पुत्र स्व. चेतराम निवासी गांव जमूली डाकघर क्यारा तहसील ठियोग ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। मृतक बागवानी का काम करता था। वह बाजार से घर लौटने के बाद अपने कमरे में गया और कुछ देर के बाद परिजनों ने पाया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है और उसकी तबीयत खराब है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था और डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि दोनों मामले आत्महत्या के प्रतीत हो रहे हैं, इसलिए पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Related posts

10:04