शिमला 11 अगस्त 2025 (RHNN) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ छोटा शिमला लक्ष्मी नारायण मंदिर में दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जा रहा है । इस पर्व के उपलक्ष्य पर छोटा शिमला मंदिर की रंग बिरंगे फूलों से सजावट की गई है । इसके साथ ही सारे बाजार को लड़ियों एवं झंडों से सजाया गया है । श्री सनातन धर्म सभा छोटा शिमला की ओर से आज रविवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें छोटा शिमला वासियों ने भारी संख्या में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने इस कलश यात्रा में भगवान कृष्ण ओर राधा के भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद भागवत पुराण कथा शुरू हो रही है जिसमें प्रख्यात कथा वाचक राकेश पंडितजी प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक भक्तों को श्रीमद भागवत पुराण कथा पर प्रवचन देंगे। श्री सनातन धर्म सभा छोटा शिमला से सुदर्शनजी ने बताया कि 13 अगस्त को छोटा शिमला श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभा यात्रा , ठाकुरजी की सवारी , नगर कीर्तन कसुम्पटी मंदिर तक सायं 5 बजे से 8 बजे तक निकाली जाएगी तथा 14 अगस्त को कसुम्पटी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से झांकियां ओर ठाकुरजी की पालकी का भव्य स्वागत श्री सनातन धर्म सभा छोटा शिमला द्वारा किया जायेगा ।