RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

पुलिस के अथक प्रयासों से मिले बच्चे

शिमला 11 अगस्त 2025 (RHNN) : प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रसिद्ध बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीन छात्र जो की 6th क्लास में पढ़ते थे आउटिंग डे पर लापता हो गए थे। ये तीनो छात्र करनाल, हरियाणा और कुल्लू से संबंध रखते है। आउटिंग डे पर अन्य छात्रो के साथ मॉलरोड गए थे पर वापिस नहीं लौटे। बिशप कॉटन स्कूल, शिमला के प्रधानाचार्य मैथ्यू पी जॉन की लिखित शिकायत पर पुलिस स्टेशन न्यू शिमला में एफआईआर नंबर 20/2025, धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज करके तलाश में जुटी गई।

शिमला पुलिस की मेहनत और मामले की जांच में मिली लीड्स के दम पर बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) शिमला के तीन छात्र जो शनिवार को लापता हो गए थे, उन्हें कोटखाई के कोकूनाला से बरामत कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे BCS के गेट से ही किडनैप कर लिए गए थे। आरोपी ख़ुद भी BCS से ही पढ़ा है। आरोपी ने फिरौती के लिए कॉल भी किया था।

डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने कहा, ‘एसएसपी शिमला और पूरी शिमला पुलिस टीम को उनकी निष्ठा और मेहनत के लिए बधाई। यह सफलता हिमाचल प्रदेश पुलिस का नया चेहरा दर्शाती है, जहां हर रैंक एक टीम के रूप में काम करती है ताकि त्वरित और प्रभावी परिणाम दिए जा सकें।’ हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिकों के जीवन और सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सफल बरामदगी उनके पेशेवरपन और समर्पण को प्रदर्शित करती है।

Related posts