RHNN
Uncategorizedक्राइमयुवात्मालोकमंच

HRTC कर्मियों ने देर रात शिमला ओल्ड बसस्टैंड में धुने 2 युवक

शिमला-22 फरवरी (rhnn): राजधानी शिमला में HRTC कर्मियों की दादागिरी सामने आई है। जिसमें 2 युवकों को हल्की कहासुनी के बाद जमकर पीटा गया। HRTC के 15 से 20 कर्मियों ने मिलकर लड़कों को मारा। कंडक्टर के साथ हुई लड़कों की बहसबाजी लड़ाई में तब्दील हो गई। देखते ही देखते HRTC का ड्यूटी पर तैनात नाइट स्टाफ पहुंच गया। मामले को सुलझाने की जगह सभी कर्मचारियों ने युवकों को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। मारने वाले कुछ कर्मचारियों को यह तक मालूम नहीं था कि युवकों को क्यों मारा जा रहा है। बस सभी कर्मचारी एक दूसरे की देखा देखी में थप्पड़ बरसाने लगे। इस दौरान प्राइवेट बस और टैक्सी यूनियन के ड्राइवर भी बस स्टैंड में मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। बता दें कि रात के लगभग 9 बजे यह घटना पेश आई। जिस वजह से बस स्टैंड में सवारियां भी काफी कम थीं।

Related posts