RHNN
किड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

हर घर तिरंगा अभियान के तहत ललित कला अकादेमी में चित्रकला कार्यशाला

शिमला 14 अगस्त 2025 (RHNN) : ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के कुशल मार्गदर्शन और उपाध्यक्ष डॉ. नन्द लाल ठाकुर के दिशानिर्देश में वीरवार को शिमला स्थित क्षेत्रीय केंद्र में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अकादेमी की कला दीर्घा में सुबह 11 बजे आरंभ हुए इस आयोजन में युवा कलाकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. नन्द लाल ठाकुर ने कहा कि कला समाज के विचारों और संस्कृति को संजोने का माध्यम है और इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को सशक्त करते हैं। इस अवसर पर शिमला केंद्र के सभी कर्मचारी, कलाकार और कला प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन में प्रतिभागी कलाकारों ने तिरंगे के रंगों को अपनी कलाकृतियों में उतारकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

Related posts