RHNN
करियरट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

राज्य स्तरीय अंडर-15 बालिका वॉलीबॉल ट्रायल, 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

शिमला 14 अगस्त 2025 (RHNN) : हिमाचल स्कूल क्रीड़ा संगठन की ओर से बुधवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में राज्य स्तरीय अंडर-15 बालिकाओं की वॉलीबॉल चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। खेल परिसर उत्साह, अनुशासन और खेल भावना से सराबोर रहा। प्रदेश के 11 जिलों से आईं 86 प्रतिभाशाली छात्रा-खिलाड़ियों ने ट्रायल में दमखम दिखाया। गहन मूल्यांकन के बाद 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। चयनित खिलाड़ियों में शिमला की ख्याति धानटा अदिति, रिया, प्रीति, गुंजन , आयाना, की वंशिका शर्मा, वानी झाकटा शामिल हैं। ये खिलाड़ी 27 और 28 अगस्त को पुणे (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। अतिरिक्त निदेशक और हिमाचल स्कूल क्रीड़ा संगठन के उपाध्यक्ष बी. आर. शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने खिलाड़ियों के नाम घोषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक जीवन नेगी, संयुक्त निदेशक जगदीश नेगी, उपनिदेशक अजय सिंह, आजीवन सदस्य एवं पूर्व सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा) राजेश ठाकुर, महासचिव संतोष चौहान और सहायक निदेशक अजय पांटा उपस्थित रहे। सभी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। बी. आर. शर्मा ने प्रदेश के सभी शारीरिक शिक्षा प्रवक्ताओं, डीपीई, पीईटी और संबंधित शिक्षकों से ग्रासरूट स्तर पर खेल प्रतिभाओं के संवर्धन के लिए सक्रिय प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही ट्रायल के सफल आयोजन के लिए आयोजकों व सहयोगी अधिकारियों का आभार जताया।

Related posts