शिमला 16 अगस्त 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड सिविल इंजीनियर मस्तराम ब्रागटा रहे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों में अनुशासन और मेहनत को सफलता की कुंजी बताया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि खेल से युवा शारिरिक ओर मानसिक दृष्टि से भी मजबूत होते हैं और उनमें अनुशासन भी आता है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राम सिंह, रिटायर्ड अधिकारी उपस्थित रहे।
शिमला जिला जुडो एसोसिएशन के महासचिव रमेश चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर सुरेंद्र ठाकुर, सतपाल राणा, संजीव, दिव्या, संजय ठाकुर, नरेश वर्मा, पंकज शर्मा और अनुप राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।जूनियर वर्ग में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।