शिमला 16 अगस्त 2025 (RHNN) : 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हिमाचल प्रदेश में हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। राजधानी के उपनगर टुटू स्थित क्रीसैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विजय ठाकुर सम्माननीय अतिथि के रूप में शामिल हुईं। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों, भाषणों और नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
छात्रों ने सरहद पर शहीद होने वाले वीर सैनिकों की शौर्यगाथा पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों की आंखें नम कर दीं। वहीं “कारयाला” के मंचन ने सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर व्यंग्य करते हुए खूब हंसी बटोरी। अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से जुड़े नृत्यों ने समारोह को और आकर्षक बना दिया।
मुख्य अतिथि कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस न सिर्फ उत्सव का दिन है, बल्कि यह हमें उन शहीदों के बलिदान को याद दिलाता है जिनकी वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हमें ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए एकजुट होना होगा।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में किताबों से परे देशभक्ति, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों की समझ विकसित होती है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।