RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

हिमकेयर योजना पर विपक्ष का सदन से वॉकआउट

शिमला 19 अगस्त 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दे उठाए गए। इसमें सबसे प्रमुख मुद्दा था जनता से जुड़ी हिमकेयर योजना का, जिस पर सरकार द्वारा संतुष्ट जवाब न देने पर विपक्ष के सदस्यों से सदन से वॉकआउट कर दिया। दरअसल, नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार ने हिमकेयर योजना से संबंधित प्रश्न उठाया और कहा कि एम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में हिमकेयर योजना के माध्यम से इलाज की व्यवस्था होने की बात की गई है, लेकिन इलाज नहीं हो पा रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सदस्य ने काफी आवेश में आकर मामला उठाया है।

राज्य सरकार ने विभिन्न संस्थानों को बजट जारी किया गया है। इसी बीच भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमकेयर के तहत 365 करोड़ रुपये की धनराशि लंबित है। लंबित धनराशि कब तक जारी की जाएगी। जिन 25 अस्पतालों को डायलिसिस की सुविधा के लिए हिमकेयर सुविधा शुरू की है, उसके लिए क्या प्रावधान रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमकेयर योजना को बंद नहीं कर रहे, आगे बढ़ रहे हैं। एक साल के अंदर हिमाचल के सभी मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में एम्स की तर्ज पर उच्च तकनीक को ला रहे हैं। रोबोटिक सर्जरी, ऑटोमेटिड लैब लाई जा रही है। यह लैब एम्स में लगी है। हिमकेयर योजना का बजट पिछले महीने भी जारी किया गया है। किसी का भी इलाज इस योजना में नहीं रोका जाएगा।

Related posts