RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

चनोग पंचायत में किसानों को दी अजोला घास की जानकारी

शिमला 19 अगस्त 2025 (RHNN) : विकास खंड टूटू की ग्राम पंचायत चनोग में मंगलवार को किसानों और ग्रामीणों को हरे चारे अजोला के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में किसान सेवा संस्थान से एरिया मैनेजर जुगराज नागर और प्रतिनिधि सीता राम मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने लगभग 25 ग्रामीणों को कम लागत में तैयार होने वाले अजोला पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विशेषज्ञों ने बताया कि अजोला घास पशुओं के दूध उत्पादन को बढ़ाने और बांझपन की समस्या दूर करने में कारगर है। ग्रामीणों ने भी इस चारे में गहरी रुचि दिखाई। पंचायत के 23 लोगों ने मौके पर ही इसे लगाने के लिए आवेदन किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चनोग के प्रधान मनोज कुमार, वार्ड सदस्य लता देवी सहित पंचायत की 25 महिलाएं मौजूद रहीं।

Related posts