शिमला 23 अगस्त 2025 (RHNN) : शिमला के चमियाना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब मरीजों को एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड (ईयूएस) जैसी अत्याधुनिक जांच सुविधा भी उपलब्ध होगी। शनिवार को गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में इस तकनीक का शुभारंभ किया गया। शुरुआती सत्र में 10 मरीजों पर सफलतापूर्वक एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड किया गया। इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ से प्रो. सुरेंद्र राणा बतौर ट्रेनर मौजूद रहे। उन्होंने डॉक्टरों को इस तकनीक का लाइव डेमो भी दिया।
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. बृज शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. विशाल बोध और डॉ. आशीष चौहान ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश में यह पहली बार है कि किसी सरकारी अस्पताल में एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार इस तकनीक से पाचन तंत्र की जटिल बीमारियों की पहचान और उपचार पहले से कहीं अधिक सटीक व सरल हो सकेगा।