RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

फ्लैश फ्लड से हालात बिगड़े, डीसी किरण भड़ाना ने संभाली कमान

शिमला 28 अगस्त, 2025 (RHNN): लाहौल-स्पीति — भारी बारिश, बादल फटने और फ्लैश फ्लड की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्स्थापना कार्य शुरू कर दिए हैं। उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने बताया किस्थिति से निपटने के लिए सिस्सू में विशेष “वार रूम” स्थापित किया गया है। NDRF, SDRF और अग्निशमन विभाग की टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं, वहीं बीआरओ (BRO) सड़कों की बहाली का कार्य कर रहा है। फंसे हुए पर्यटकों को नजदीकी होम-स्टे और होटलों में सुरक्षित शिफ्ट किया गया है।
राहत व्यवस्था के तहत मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं, जबकि स्टिंगरी क्षेत्र में ट्रकों के चालकों के लिए खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा थिरोट पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया है और अधिकारियों को शीघ्र बिजली बहाली के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि पर्याप्त ईंधन और राशन उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने होटलों व दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल अधिकृत दरों और एमआरपी पर ही बिक्री करें। वहीं, रास्ते में फंसे कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है और सभी पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित हैं।जिला प्रशासन और पुलिस लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय हैं। आपातकालीन संपर्क नंबर DDMA: 9459461355 , DPCR: 8988092298

Related posts