शिमला 29 अगस्त, 2025 (RHNN) : प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर सड़कें टूट गईं, बिजली व टेलीकॉम सेवाएं बाधित रहीं और सैकड़ों लोग रास्तों में फँस गए। ऐसी विषम परिस्थितियों में जिला प्रशासन, बीआरओ, पुलिस, विभिन्न विभागों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर त्वरित राहत व बचाव कार्य शुरू किए।
राहत कार्य के दौरान फँसे हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित ठहराव, भोजन और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पतालों तक पहुँचाया गया। बिजली और टेलीकॉम सेवाओं को बहाल करने के लिए विभागीय टीमें लगातार दिन-रात कार्य कर रही हैं, साथ ही सड़क मार्गों की मरम्मत भी तेज़ी से जारी है। विशेष तौर पर महिला मंडलों और युवक मंडलों ने राहत व भोजन वितरण में सराहनीय योगदान दिया। जिला प्रशासन ने इन संस्थाओं का आभार जताया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें।