RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

स्वच्छता एवं एड्स के प्रति टैक्सी चालकों को किया जागरूक

रिकांगपिओ/शिमला 29 अगस्त 2025 (RHNN) : जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला क्षय अधिकारी डॉ सुधीर नेगी के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड रिकांगपिओ में स्वच्छता पर अलख जगाया तथा 40 कार बिन वितरित किए।

डॉ सुधीर नेगी ने उपस्थित टैक्सी चालकों को एड्स/ एचआईवी के संदर्भ में जागरूक किया और सीधे संवाद के माध्यम से उनके संशय दूर किए। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी/ एड्स के संदर्भ में प्रचार- प्रसार सामग्री भी वितरित की गई।

Related posts