RHNN
Uncategorizedकिड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

शिमला ग्रामीण के बाल कृष्ण ठाकुर बने कबड्डी कोच

शिमला 31 अगस्त 2025 (RHNN) : पाहल पंचायत के गांव कड़ीयाची के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले बाल कृष्ण ठाकुर ने कबड्डी में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कबड्डी कोच एनआईएस का डिप्लोमा ए ग्रेड में प्रथम स्थान हासिल कर पास किया है। इस उपलब्धि के साथ वे शिमला ग्रामीण के पहले कबड्डी कोच बने हैं। वर्तमान में बाल कृष्ण ठाकुर भारतीय सेना में हवालदार के पद पर कार्यरत हैं। स्कूली समय से ही वे उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं और कबड्डी के साथ-साथ अन्य खेलों में भी उनकी गहरी रुचि रही है।

बाल कृष्ण ठाकुर का कहना है कि आने वाले समय में वे शिमला ग्रामीण के युवाओं को कबड्डी की विधिवत ट्रेनिंग देंगे और खेल को आगे बढ़ाएंगे। उनका विश्वास है कि उनके प्रशिक्षण से निकले खिलाड़ी न सिर्फ हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। गांव और क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि बाल कृष्ण ठाकुर ने पूरे इलाके का मान बढ़ाया है और वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गए हैं। परिवार के सदस्यों ने भी गर्व जताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने आज घर-परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।

Related posts