शिमला 06 सितम्बर 2025 (RHNN) : 64वीं अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-15 (सब-जूनियर) प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करते हुए मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल, मलोटी की टीम ने ग्रुप स्टेज को सफलतापूर्वक पार कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हिमाचल प्रदेश के खेल इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी स्कूल टीम ने इस स्तर पर प्रवेश किया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की टीम भावना, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण पर प्रदेश को गर्व है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी।