शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : यूआईडीएआई द्वारा अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेटेशन के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत जुंगा में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में स्थानीय नागरिकों ने अपने आधार कार्ड में आवश्यक सुधार एवं अपडेट करवाए। विशेष रूप से बच्चों (चाइल्ड एंट्री) के आधार अपडेट भी बड़ी संख्या में संपन्न हुए। डाक विभाग द्वारा ऐसे शिविर आगे भी क्षेत्र के अन्य विद्यालयों एवं पंचायतों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आधार कार्ड को समय पर अपडेट करवा सकें।