शिमला 20 सितंबर 2025 (RHNN) : राष्ट्रीय विकास संस्था की ओर से शनिवार को होली हेवन पब्लिक स्कूल भट्टाकुफर में नशा निवारण विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर की छात्रा अक्षिता वर्मा ने प्रथम स्थान और डिंपल ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि होली हेवन पब्लिक स्कूल भट्टाकुफर के छात्र अनुराग ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को संस्था के प्रधान डॉ. ओपी शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शर्मा ने की। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान राजेश शर्मा, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर जीवन शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक भी मौजूद रहे। डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा बच्चों को गलत राह पर ले जाता है और जिस प्रदेश के युवा नशे की चपेट में आते हैं, वह कभी उन्नति नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर विशेष जोर देने की बात कही।