RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई की मांग

शिमला 13 अक्टूबर (RHNN) : अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की जिला अध्यक्ष बिंदी कल्याण ने सोमवार को कुपवी निर्वाचन क्षेत्र चौपाल (जिला शिमला) के नायब तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के चेयरपर्सन किशोर मकवाना तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार से संबंधित मामले में शीघ्र न्याय की मांग को लेकर सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष हीरामणि भारद्वाज एवं प्रधान महासचिव ताराचंद्र रनौत के दिशा-निर्देशानुसार यह ज्ञापन भेजा गया।बिंदी कल्याण ने कहा कि मोर्चा इस मामले में शीघ्र न्याय की अपेक्षा करता है और यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Related posts