शिमला 15 अक्टूबर (RHNN) : सूचना एवं जन संपर्क विभाग शिमला के सौजन्य से सरस्वती कला मंच अलसिंडी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत थुनाग, बखलवार और बरोड़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों ने गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, एकल नारी व विधवा विवाह योजना, अत्याचार पीड़ित राहत योजना, हिमाचल जाति एवं जनजाति विकास निगम की विभिन्न योजनाएं, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना और ई-टैक्सी योजना जैसी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई।
थुनाग में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान धनेसर व उपप्रधान खेमराज मौजूद रहे, जबकि बखलवार और बरोड़ में ग्राम पंचायत प्रधान उमा देवी, पूर्व उपप्रधान और वार्ड मेंबरों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता में मंच के कलाकार बिमला देवी, जय कृष्ण, देवी सरन, मणिचंद, सुरेश ओबेरॉय, पंकज वर्मा, सौरव, गीता वर्मा, सुनीता, पूर्ण चंद और कमल ने अपनी अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे

