RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सांस्कृतिक गतिविधियों का संतुलन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक : नरेश चौहान

शिमला, 26 अक्टूबर (RHNN) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में आयोजित अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। चार दिवसीय यह आयोजन 23 से 26 अक्तूबर तक चला। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस सांस्कृतिक आयोजन में जिलेभर के विद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 23 और 24 अक्तूबर को लड़कों की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें करीब 215 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं, 25 और 26 अक्तूबर को लड़कियों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 410 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत गीतिका, संस्कृत श्लोक उच्चारण, वाद्य वादन, समूह गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत और एकल गायन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि नरेश चौहान ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का संतुलन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts