शिमला 02 सितम्बर 2025 (RHNN) : 11वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में इस बार बच्चों के लिए विशेष खंड ‘बचपन’ की शुरुआत की जा रही है। ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के गॉथिक हॉल में 5 से 7 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए दुनियाभर से चुनी गई लघु फिल्में, वृत्तचित्र, एनिमेशन और फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।
सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होने वाली स्क्रीनिंग में नन्हे दर्शक फिल्मों की दुनिया का आनंद उठाएंगे। खास बात यह है कि बच्चों को फिल्म निर्माताओं से बातचीत करने और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया समझने का मौका भी मिलेगा। फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि “हमारा उद्देश्य बच्चों को सिनेमा से जोड़ना और उनकी सृजनात्मकता को बढ़ावा देना है। ‘बचपन’ पहल बच्चों में जिज्ञासा और कल्पनाशीलता को पोषित करेगी।”
इस साल 43 देशों और 23 भारतीय राज्यों से कुल 163 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल सरकार के सहयोग से हिमालयन वेलोसिटी इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है।