विधायक ने आयोजन समिति और स्थानीय खेल संघ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लवी मेले की सांस्कृतिक एवं खेल परंपरा को समृद्ध करते हैं। उन्होंने बुशहर कबड्डी संघ को ₹10,000 देने की घोषणा भी की। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रुद्रा एकेडमी ऊना, कोहिनूर एकेडमी ढबोटा, भाई लाल स्पोर्ट्स क्लब दहलां ऊना, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, स्टेट हॉस्टल बिलासपुर, संघ कबड्डी एकेडमी ऊना, तथा पांवटा एकेडमी, पांवटा साहिब (सिरमौर) ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में रुद्रा एकेडमी ऊना, संघ कबड्डी एकेडमी ऊना, साई हॉस्टल बिलासपुर, बीबीएन नालागढ़, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़, तथा पांवटा एकेडमी, पांवटा साहिब (सिरमौर) की टीमें शामिल थीं।
महिला वर्ग में कोहिनूर एकेडमी ढबोटा ने स्टेट हॉस्टल बिलासपुर को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में कृष्णा एकेडमी बिलासपुर ने बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़ को हराकर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, डीएफओ गुरहर्ष सिंह, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा, एडवोकेट डी. डी. कश्यप, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर यशपाल, तथा विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बुशहर कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा, महासचिव दलीप भलूनी, सदस्य अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, संजय नेगी, सुरेन्द्र, यशवीर, पुनीत, संजय सूद, कामराज, मुकेश, धीरेन्द्र, नवीन, राहुल, संदीप, अनिल, जसवंत और तरुण का विशेष योगदान रहा।

