शिमला 29 मई (RHNN ) : श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 30 मई से 5 जून तक संकट मोचन मन्दिर मे किया जा रहा है। कथा का समय 1बजे से 4 बजे तक रहगे तत्पश्चात् भंडारे का आयोजन प्रतिदिन होगा। कथा व्यस आचर्य मनीष मौदगिल (नालागड़ वाले) द्वारा किया जायगा। संकट मोचन सेवा दल द्वारा आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पुर्ना-आहुति एवं महा भंडारा 5 जून को किया जायगा।
previous post