RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

पेड़ से लटका मिला सचिवालय कर्मचारी का शव, मामला दर्ज

शिमला-27 मार्च (rhnn) : राजधानी शिमला के ढली जंगल मे एक व्यक्ति का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान दलीप कुमार 26 वर्ष के रूप में करसोग के अलसिंडी का रहने वाला था और वह शिमला में सचिवालय में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी पिछले दो दिनों से घर से गायब था और परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई थी। लेकिन युवक शिमला के ढली के साथ लगते जंगल में लटका हुआ मिला।

Related posts