RHNN
Uncategorizedएक्सपर्ट्स एडवाइजट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

14 जनवरी तक करवट बदलेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की संभावना

शिमला-05 जनवरी (rhnn) : हिमाचल प्रदेश में कल शाम से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 6 जनवरी की शाम के समय मौसम करवट बदलेगा और इसके बाद 7 से 9 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहेगा। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शीतलहर चलने और घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट प्रदेश के मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार तक के लिए जारी किया है। वीरवार को भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के कुछ हिस्सों में सुबह के समय धुंध छाई रही।
मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति में 7 जनवरी से बर्फबारी की संभावना चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए आम जनता को यह सलाह दी है कि किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए अधिक ऊंचाई, कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें। लाहौल-स्पीति के डीसी सुमित खिमटा ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा है और जनता भी जरूरी यात्रा करने से पहले मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में सुनिश्चित कर ले। उधर,डीसी किन्नौर राजेन्द्र कुमार गौतम ने भी एडवाईजरी जारी कर लोगोम को ऊंचाई वाले स्थानों में न जाने की सलाह दी है।

Related posts