RHNN
Uncategorizedकरियरट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

जीरो एनरोलमेंट वाले 228 स्कूल किए बंद, अधिसूचना जारी

शिमला-18 मार्च (rhnn) : प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही जिन शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया था उसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कॉलेजों के बाद अब प्रदेश सरकार ने जीरो एनरोलमेंट वाले 228 स्कूलों को बंद कर दिया है। इसमें प्राइमरी और मिडल स्कूलों की सूची शिक्षा सचिव अभिषेक जैन की ओर से जारी कर दी गई है। इसमें मिडल स्कूलों में हमीरपुर जिला में 2, कांगड़ा में 4, किन्नौर में 4, कुल्लु में एक, स्पीति में 3, मंडी में 12, शिमला के 29 और सोलन में 2 मिडल स्कूलों को बंद किया है। इसके साथ ही प्राइमरी स्कूलों में बिलासपुर के 9, चंबा के 13, हमीरपुर में 10, कांगड़ा के 48, किन्नौर के 9, कुल्लु के 11, स्पीति के 20, मंडी के 38, शिमला के 56, सिरमौर के 5, सोलन के 6 और ऊना में एक प्रामइरी स्कूल को बंद कर दिया गया है।

इसके बाद सरकार कम संख्या वाले स्कूलों को भी बंद करेगी। जिसमें प्राइमरी, मिडल, हाई स्कूल और सेकेंडरी स्कूल पर सरकार फैसला लेगी। प्रदेश सरकार का कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार ने चुनावी वर्ष में राजनीतिक मंशा से ये स्कूल खोल दिए। लेकिन इन स्कूलों के लिए न तो बजट में कोई प्रावधान किया गया और न ही इन स्कूलों में एक भी एडमिशन हो पाई। इसी के चलते इन स्कूलों को अब बंद कर दिया गया है।

Related posts