RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बिलासपुर-27 मार्च (rhnn) : हिमाचल के बिलासपुर में भारत की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेयरपर्सन के साथ उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने भी पद छोड़ा है। दरअसल, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। इसके बाद पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिष्ठित पदों पर कांग्रेस कब्जा करना चाहती है। इसी को लेकर राजनीतिक उठापटक भी शुरू हो चुकी है।14 सदस्यों की बिलासपुर जिला परिषद में करीब पौने तीन साल पहले मुस्कान ने चेयरपर्सन का पद संभाला था। उस समय वो महज 20 साल की थी। हालांकि, मुस्कान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन भाजपा ने मुस्कान को अध्यक्ष पद की ऑफर इस कारण दी थी, क्योंकि जिला परिषद के सदन में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल करना था। लाॅ की पढ़ाई कर चुकी मुस्कान मौजूदा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई कर रही है।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को बैठक रखी गई थी। इससे पहले ही जिला परिषद की अध्यक्षा व उपाध्यक्ष ने उपायुक्त को इस्तीफे सौंप दिए। सम्मानजनक तरीके से पदों को छोड़कर किनारा कर लिया। उपायुक्त के स्तर पर इस्तीफों को पंचायतीराज विभाग के निदेशक को भेज दिया गया है।

Related posts

10:12