RHNN
Uncategorizedकिड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

पर्वतारोही बलजीत कौर ने जीती जंग, सुरक्षित किया गया रेस्क्यू

सोलन-18 अप्रैल (rhnn) : पर्वतारोही बलजीत कौर ने जीती जंग, सुरक्षित किया गया रेस्क्यू। बेस कैंप पहुंची जल्द काठमांडू किया जाएगा शिफ्ट। सोलन की पर्वतारोही बलजीत माउंट एवरेस्ट भी कर चुकी हैं फतह। उनके जिंदा रहने के जज्बे को नेपाल में पर्वतारोही कर रहे सलाम। सुबह अन्नपूर्णा चोटी से लौटते समय इनके गुम होने की खबर और मरने की अफवाह से पूरा हिमाचल सतब्ध था और उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा था।इस बार का बलजीत का अभियान 8000 मीटर की चोटी पर बिना ऑक्सीजन के चढ़ाई का था जिसे उन्होंने सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।

Related posts